शिक्षक तुलेश्वर कुमार सैन कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष मनोनीत

 

राजनांदगांव । छुई खदान,छत्तीसगढ़ शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना विकास खंड छुई खदान में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत तुलेश्वर कुमार सैन भले ही एक पैर से दिव्यांग कर्मचारी है।परंतु अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर छुई खदान,खैरागढ़ ,राजनांदगांव ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ और बाहर के कुछ राज्यों में अपनी अलग पहचान बनाकर चलते हैं।एक आदर्श शिक्षक के साथ सामाजिक कार्यकर्ता,नशा मुक्ति अभियान के प्रचारक, साहित्यकार, आदर्श मंच संचालक,आकाशवाणी श्रोता, लघु फिल्म में रोल,गायत्री परिवार के कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं।मूल निवास सलोनी राजनांदगांव होने के कारण सर्व सैन नाई समाज के जिला अध्यक्ष शेष नारायण शांडिल्य ने अपने कार्यकारिणी में शामिल करते हुए शिक्षक तुलेश्वर कुमार सैन को सर्व सैन नाई समाज का जिला अध्यक्ष कर्मचारी संगठन के पद पर मनोनित किया।इस पद पर मनोनित होने पर  समाज के साथ-साथ परिवार के लोगों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments