बैंकों में मदद के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के क्षेत्र में बढ़ रही ठगी की घटनाओं के बीच अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने बैंकों में मदद करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने 10 अपराधों को कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुस्ताक मुबारक शेख, विशाल रमेश राजभर तथा सूरज उर्फ प्रदीप पारसनाथ दुबे है। पुलिस ने उनके पास से ठगी किए गए 21 हजार रूपए की मालमत्ता बरामद की है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले दीपक किशन कुशवाहा 22 जून को पंजाब नेशनल बैंक, विरार पश्चिम में पैसा निकालने गए थे, जहां एक अनजान व्यक्ति ने मदद करने के नाम पर उनके 76 हजार रुपए निकाल लिए थे। पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश मांडवे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा क्रमांक 3  , के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खांडे, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल मनोज चव्हाण, मुकेश तटकरे ,सचिन घेरे तथा  अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को मिली।

Post a Comment

0 Comments