मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुरस्कृत मनपा शिक्षक भारत पांडे एक जुलाई से सेवानिवृत्त हो गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में करीब 31 वर्षों तक अखंड सेवा देने वाले भारत पांडे नाइट कॉलेज में प्रिंसिपल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सांताक्रुज पूर्व बीएमसी हिंदी स्कूल में 30 जून को उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ नागेश पांडे ने भारत पांडे को आदर्श और प्रेरणादायक शिक्षक बताते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, विनोद कुमार सिंह, जनार्दन यादव, इंद्रसेन चौबे ,रतिराम पाल, बृजेश यादव, अंजू चौबे, दीपिका सोरते, शारदा कांदलगांवकर,अरुणा चौधरी, रितुजा कसबे, मनीषा कांबले समेत विद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।
0 Comments