नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान द्वारा हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन


मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में शनिवार एवं रविवार दिनांक 29,30 जुलाई 2023 को आनलाइन वर्चुअल ब्राडकास्ट के माध्यम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता भदोही उत्तर प्रदेश से डाक्टर संतोष कुमार सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथियों में नई दिल्ली से कमल पुंडीर, कानपुर उत्तर प्रदेश से राजा रज्जन सिंह परिहार- रज्जन राजा, उन्नाव उत्तर प्रदेश से रामजी तिवारी एवं सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से जावेद अहमद- जावेद सुल्तानपुरी आदि कवि एवं ग़ज़लकार के रुप में उपस्थित थे। श्रोता एवं साहित्यकारों ने फेसबुक एवं यूट्यूब लाइव प्रसारण से खूब आनंद उठाया और सराहा। मंच का संचालन संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी एवं श्रीमती नूतन सिंह ने किया। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि कवि सम्मेलन का संयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष व सह-संस्थापक अनिल कुमार राही,यांत्रिक सहयोग राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र कुमार धीर ने दी।अंत में संचालक प्रीतम श्रावस्तवी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments