समरस फाउंडेशन ने किया वरिष्ठ पत्रकार चतुर्भुज पांडे का सम्मान


भायंदर.  महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज दैनिक अखबार हिंद सागर के संपादक चतुर्भुज पांडे का शॉल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे तथा संस्था के विशेष सलाहकार पत्रकार राजेश उपाध्याय के अलावा युवा पत्रकार शिव श्याम पांडे उपस्थित रहे । चतुर्भुज पांडे ने समरस फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ रूप से की जा रही सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए संस्था के चैयरमैन डॉ. किशोर सिंह तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments