मुंबई। कुणबी समाज विकास संघ, मुलुंड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मुलुंड पश्चिम गोशाला रोड स्थित मनपा विद्यालय हाल में विनायक घाणेकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों के रूप में संदीप राजपुरे (दापोली) ,डॉ. बाबुलाल सिंह (वरिष्ठ समाजसेवक),डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन), राजेश आईनकर,प्रदीप घाणेकर, संतोष अवगुल,मधुकर खामकर,दीपक चव्हाण, उपस्थित हे। इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों, एवं समाज द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने वाले महानुभावों का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का सत्कार विनायक घाणेकर, आशीष पाटील, तानाजी निकम, करूणा गावडे ने किया। आयोजन को सफल बनाने में अरविंद महादलेकर, शंकर बाईत, सुरेश लोखंडे, लक्ष्मण हरावडे,प्रमिलाताई घाणेकर,संजीवनी भुवड,संतोष पवार,सेजल गोवले ,लक्ष्मी महसकर,सरस्वती महसकर,शिवाजी ताबट,अनंत कदम,स्नेहा पाचाल,सुनिल मांजरेकर,रविंद्र मांडवकर,महेंद्र ऊके,कृष्णा खापटकर का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
0 Comments