मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दहिसर पूर्व स्थित रावलपाड़ा के श्री साईंमंदिर हाल में मानव सेवा संघ बोरीवली व श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुंबई के तमाम गणमान्य नागरिकों के अलावा दहिसर एवम् बोरीवली के कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इनमें एसीपी किशोर गाइके, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (दहिसर पुलिस स्टेशन) प्रवीण पाटिल , पुलिस निरीक्षक महेंद्र सूर्यवंशी, कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल आव्हाड, फायर ब्रिगेड के स्टेशन इंचार्ज केसेकर तथा संजय लाड सहित अग्निशमन दल के कर्मचारियों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष हिम्मत भाई सोलंकी तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण भाई ,बृजलाल पटेल थे।आयोजन की सफलता के लिए छोटेलाल विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, चंद्रेश विश्वकर्मा ,कैलाश विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा तथा रामा विश्वकर्मा ने उत्कृष्ट योगदान दिया। शिविर में नागरिकों से कुल 87 रक्त बोतलें एकत्रित हुईं ।
0 Comments