मुंबई सहित उ.प्र. मे सामाजिक कार्यो मे अग्रणी सामाजिक संस्था द्वारिकामाई चैरिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रख्यात समाजसेवी गौरीशंकर चौबे का 37 वाँ जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में शनिवार सायं 6 बजे ओबेरॉय मॉल के सामने श्याम जी बापू हाल गोरेगांव पूर्व में मनाया गया, कार्यक्रम में गौरीशंकर के आगमन पर संस्था के पदाधिकारियों व शुभचिंतकों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर पुष्पवृष्टि कर शानदार स्वागत किया गया, 11 ब्राह्मणों की अगुवाई में 37 दीप जलाकर शंखनाद के साथ वैदिक मन्त्रों के साथ उनके दिर्घायु होने की विशेष पूजा अर्चना की गयी।
सेवादिवस के कार्यक्रम में 37 जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई मशीन 37 दिव्यांगों को व्हीलचेयर 37 लोगो को कान की मशीन 37 बच्चो की स्कूली फीस देकर आर्थिक मदद की गयी, कार्यक्रम मे शुभकामनाएं देने वालो की भारी भीड़़ एकत्रित रही जिसकी वजह से कार्यक्रम 12 बजे मध्यरात्रि तक चलता रहा।
अपने जन्मदिन पर लोगो के प्यार से अभिभूत समाजसेवक गौरीशंकर चौबे ने उपस्थित सभी जनसमुदाय का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 Comments