लखनऊ। आज लखनऊ स्थित बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के आवास पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आगमन हुआ। रमेश चंद्र मिश्र ने सभी अतिथियों को प्रसाद भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रमेश चंद्र मिश्रा ने बदलापुर विधानसभा के विकास को लेकर काफी देर तक दोनों नेताओं से चर्चा की। इस अवसर पर गिरीश चंद्र यादव (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार), अनूप गुप्ता , एमएलसी/ प्रदेश महामंत्री भाजपा, अनिल पराशर (विधायक) समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments