ठाणे। यात्री सेवा सुविधा संघटना के संस्थापक व एनसीपी के वरिष्ठ नेता पारसनाथ तिवारी व संस्था के पदाधिकारियों ने सेंट्रल रेलवे के टिटवाला RPF थाने पर नव पदस्थ थानाप्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय का शाल पहनाकर स्वागत किया। साथ ही यात्रियों की समस्याओं के निवारण के लिए भी चर्चा की गई। नवनियुक्त थानाध्यक्ष पाण्डेय ने समस्याओं को सुलझाने के लिये पूरा सहयोग करने का वचन दिया । इस अवसर पर नूतन आलोक पाण्डेय, संदीप तिवारी सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार महेंद्रमणि, पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी पाण्डेय सहित संस्था के पदाधिकारी व RPF के टिटवाला स्टॉफ के पुलिस उपस्थित थे।
0 Comments