मुंबई। पहले महिलाएं सिर्फ पुरुषों के ऊपर निर्भर होती थी। यही कारण था कि उनकी अभिव्यक्ति को लगातार दबाया गया। परंतु आज के युग में महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से उनका आत्मविश्वास और स्वाभिमान बढ़ा है। इंस्पायरिंग इंडियन वूमेन द्वारा 30 जुलाई को लोअर परेल स्थित लोढ़ा पार्क में आयोजित पंखों को उड़ने दो कार्यक्रम में, स्वावलंबन और स्वाभिमान हर औरतों के लिए कितना जरूरी विषय पर बोलते हुए लोहा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के सर्वांगीण विकास में वहां की महिलाओं का विशेष योगदान होता है। कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख वक्ताओं के रूप में डॉ एस सुकन्या अय्यर, डॉ अलका अग्रवाल, श्रीमती चंद्रदत्ता चौधरी, सुश्री नोवोमिटा मजूमदार तथा श्रीमती नुसरत खत्री ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में 12 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन पत्रकार विधि बुबना ने किया। अंत में कार्यक्रम की आयोजक इंस्पायरिंग इंडियन वूमेन की सीईओ श्रीमती रश्मि मिश्रा ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments