मुंबई। तृतीयपंथी और अन्य समाज में नौकरी देने व तृतीयपंथी समाज के पिछड़े लोगों की सेवा में कार्यरत आरोग्य सुविधा में एम्बुलेंस प्रदान करने सहित अन्य समस्याओं पर किन्नर मां संस्था की अध्यक्ष सलमा खान ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस को पत्र सौपा। पत्र में कहा गया कर महाराष्ट्र विधान परिषद में तृतीय पंथी समाज अपने समाज के नेतृत्व के लिए विधायक के अलावा विभिन्न विभागों में नियुक्त करने की मांग की है। इसके गरीब, कुचले लोगों के लिए कार्य करने वाली संस्था के अलावा महाराष्ट्र पुलिस में भी भर्ती को लेकर राज्यपाल से बात हुई है। सरकार तक संवैधानिक दृष्टि कोण को भर्ती करने के लिए आरक्षण की लोगों तक आवाज को पहुचाने के मांग की है।
पिछले दिनों तृतीयपंथी समाज के विभिन्न समस्याओं को लेकर किन्नर मां संस्था की अध्यक्ष सलमा खान के साथ संस्था कुछ पदाधिकारी सचिव अनिता वाडेकर, सदस्या हर्षा तुरे, पूजा इंगळे, व ज्योती खान,समीरा खान सहित महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करके पत्र सौपा। तृतीयपंथी समाज को शैक्षणिक, आरोग्य, कौशल्य विकास अर्न्तगत तृतीयपंथी को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के लिए महाराष्ट्र विधान परिषद में तृतीयपंथी समाज को नेतृत्व प्रदान करने के लिए विधायक नियुक्त करने की मांग की गयी है। पुलिस विभाग में तृतीयपंथी समाज को भर्ती करने के लिए आरक्षण देने पर जोर दिया गया है। राज्यपाल ने तृतीयपंथी समाज की सभी समस्याओं को गौर से सुनने के बाद उन्हें उनकी मांग को पूरा करने की कोशिस का आश्वासन दिया है।
0 Comments