सामाजिक मुद्दों को लेकर अमृता फडणवीस से मिले डॉ अनील मुरारका

 

मुंबई। देश के प्रख्यात समाजसेवी तथा एम्पल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनील काशी मुरारका ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगला पर उनकी धर्मपत्नी अमृता फडणवीस से मुलाकात कर, उन्हें अपने हाथों से बनाई हुई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देश के गृहमंत्री अमित शाह की खूबसूरत पेंटिंग भेंट की। उन्होंने अपनी संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी जानकारी दी। अमृता फडणवीस से की गई सामाजिक चर्चा में उन्होंने आदिवासी क्षेत्र से आने वाले गरीब बच्चों मुंबई में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के एजुकेशन तथा उनके भरण पोषण का जिक्र करते हुए उनके लिए सरकार द्वारा भी कुछ पैकेज दिए जाने की अपील की। महाराष्ट्र में पर्यावरण को संतुलित बनाए जाने की दिशा में उन्होंने बारिश के मौसम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया। अमृता फडणवीस मैं उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments