मीरा भायंदर के नवनियुक्त आयुक्त संजय काटकर ने संभाला पदभार

भायंदर। सिडको के सह व्यवस्थापकीय संचालक पद पर कार्यरत रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेज-तर्रार एवं ईमानदार अधिकारी संजय काटकर की नियुक्ति मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक के पद पर की गई है। बुधवार की शाम को उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है। नवनियुक्त आयुक्त एवं प्रशासक संजय काटकर को गुरूवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर बीजेपी जिला सचिव प्रवीण राय,प्रवासी संदेश के संपादक एवं समरस फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार राजेश उपाध्याय ने संस्था का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनका सत्कार किया, तथा भावी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस सदिच्छा मुलाकात के दौरान आईएएस अधिकारी संजय काटकर ने कहा कि शहर का चहुंमुखी विकास एवं शहरवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शहर में मेट्रो योजना, सड़कों का कंक्रीटीकरण समेत तमाम विकास कार्य चल रहे हैं, जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ अंजाम तक पहुंचाने पर उनका फोकस रहेगा। मनपा प्रशासन से संबंधित लोगों के कार्य पूरी पारदर्शिता और तय समय पर हो, लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments