दूरदर्शन सह्याद्री चैनल पर 14 सितंबर को कवि सम्मेलन

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी एवं दूरदर्शन सह्याद्री चैनल के संयुक्त तत्वावधान में 14सितंबर 2023 को हिंदी दिवस के उपलक्ष में एक हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अकादमी के कार्याध्यक्ष डाक्टर शीतला प्रसाद दूबे ने बताया कि चौदह सितंबर को सुबह दस बजे दूरदर्शन सह्याद्री चैनल पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का प्रसारण होगा जिसमें देश के जाने-माने प्रसिद्ध कवि एवं कवयित्रियों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि डाक्टर सुधाकर मिश्र, डाक्टर शीतला प्रसाद दूबे,हास्य कवि सुरेश मिश्र, श्रीमती मंजू लोढ़ा, डाक्टर अन्नपूर्णा सिसोदिया, एड्. राजीव मिश्रा काव्यपाठ करेंगे। आकाशवाणी के पूर्व वरिष्ठ उद्घोषक आनंद सिंह कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments