कांदिवली में 17 सितंबर को पासी महासभा सम्मेलन

नालासोपारा। आल इंडिया युवा शक्ति पासी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लगातार दायरा बढ़ता जा रहा है। इस संगठन के माध्यम से तमाम अलग अलग क्षेत्रो से लोग जुड़ना चालू कर दिए है इस ट्रस्ट का पहला प्रोग्राम नालासोपारा जिला पालघर में हुवा,जो अत्यंत प्रभावसाली व सफलता पूर्वक संपन्न रहा जहाँ अलग अलग क्षेत्र से तमाम समाजसेवीयों ने भाग लिया पासी जन जागृति संस्था के सभी सदस्य गण ने भरपूर सहयोग किया मार्गदर्शन मे डॉ सी आर पासी, सुधीर सरोज, डॉ यू बी सरोज , खेलावन सरोज, अमरजीत सरोज अन्य तमाम वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। अब एक बार फिर से इसी ट्रस्ट के नेतृत्व मे अगला प्रोग्राम स्थान -महिला कल्याण केंद्र एकता नगर वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान उद्यान नियर लालजी पाड़ा कांदिवली प. मुंबई मे 17 सितम्बर 2023 ,रविवार दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कजरी बिरहा कार्यक्रम 3 बजे से, सामाजिक कार्यक्रम शाम 8 बजे तक चलेगा. इस ट्रस्ट के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार सरोज रा. अध्यक्ष सुशील कुमार सरोज रा.महिला अध्यक्ष श्रीमती निशा सुधीर सरोज रा.महामंत्री राजेश दरबारी पासी रा. स.मंत्री वीरेंद्र, जीतेन्द्र , अनिल लालबिहारी सरोज रा.कोषाध्यक्ष विजय हिरालाल सरोज, उपा. सुरेंद्र सरोज , श्रीपत सरोज , सुनील सरोज रा.सं.मंत्री अरविन्द सरोज रा. प्रचार मंत्री बबलू सरोज , राजकुमार सरोज, धर्मेंद्र कश्यप अन्य सभी पदाधिकारी सदस्य गण भारी संख्या मे उपस्थित रहे । मुंबई के पासी समाज व यहाँ के संगठनों से विनम्र निवेदन है कि होने वाले 17 सितम्बर को पासी महासभा सम्मेलन मे आप हर तरह से साथ सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनने बनाने मे यथा संभव सहयोग करें।
संस्थापक धर्मेंद्र कुमार सरोज से मोबाइल नंबर 8451915707 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments