वसई-विरार क्षेत्र की समाजसेवा में अग्रणी संस्था शक्ति जनहित मंच के संस्थापक/अध्यक्ष गंगेश्वरलाल अ. श्रीवास्तव (संजु) जी को पुनः भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा के समर्थको में और उत्तर भारतीय समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। संजु श्रीवास्तव एक जाने माने समाजसेवक के रूप में पहचाने जाते हैं जो हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में भी बेहतरीन कार्य किए हैं, जो उनके पुनर्निर्वाचन के लिए जिम्मेदार हैं। अतः भाजपा वसई-विरार इंकाई ने एक बार दोबारा उन्हे जिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। संजु श्रीवास्तव के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर वसई-विरार जिला मे भाजपा की पकड़ पहले से और मजबूत होगी।
गंगेश्वरलाल अ. श्रीवास्तव (संजु) समाजसेवा मे सक्रिय होने के साथ साथ एशिया की सबसे बड़ी ट्रैड यूनियन "फिल्म स्टुडियोस सेटिंग एंड अलाईड मजदूर यूनियन" के महासचिव हैं एवं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हर क्राफ्टस और एसोसिएशन की मदर बॉडी "फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईस" के ट्रेझरर और डिस्प्यूट चेयरमैन है, इसके अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े मजदूर, जैसे की कार्पेंटर, पेंटर, वेल्डर, मोल्डर इत्यादि, के लिए इन्होंने फिल्म मजदूर वेल्फेर ट्रस्ट की भी स्थापना की हैं जो समय समय पर मजदूरों को किस्म किस्म की सेवाएं और बेनीफिट देते रहती हैं।
0 Comments