आम आदमी की सेवा में तत्पर रहने वाले विधायक प्रकाश सुर्वे

मुंबई। मागाठाणे विधानसभा के लोकप्रिय विधायक तथा विभागप्रमुख प्रकाशदादा सुर्वे आम आदमी की छोटी सी छोटी तकलीफों में भी खड़े नजर आते हैं। यही कारण है कि लोग बेझिझक मदद के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं। प्रभाग क्रमांक 6 में रहने वाले राजाराम वामन वाडकर को काफी दिनों से सुनने में दिक्कत हो रही थी। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण राजाराम चाहकर भी सुनने की मशीन नहीं खरीद पा रहे थे । जब इस बात की जानकारी प्रकाश सुर्वे को हुई तो उन्होंने तत्काल राजाराम को अपने कार्यालय में बुलाया और उन्हें अपने पास से खरीद कर सुनने की नई मशीन दी। इस अवसर पर शाखाप्रमुख अनिल दुबे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments