जौनपुर वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर पल तैयार – रमेश चंद्र मिश्र

मुंबई । जौनपुर वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए मैं हर पल तैयार खड़ा मिलूंगा। मुंबई में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह मुझसे या मेरे कार्यालय से संपर्क कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी,झोपड़पट्टी मोर्चा, उत्तर मुंबई द्वारा कांदिवली पश्चिम में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बदलापुर विधानसभा पूर्वांचल में सबसे तेज गति से विकास की तरफ बढ़ने वाली विधानसभा है।आज इस विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बिना किसी भेदभाव के सबका काम किया जा रहा है। मुंबई वासियों की सराहना करते हुए रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि आप पूरा भारत घुमाइए परंतु मुंबई जैसा प्यार और सद्भावना का कोई शहर नहीं है। स्थानीय भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के न्याय पूर्ण और पारदर्शिता पूर्ण कार्यों के चलते हर वर्ग के लोग बीजेपी के साथ खड़े हैं।सम्मान सभा को झोपड़पट्टी मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष आरडी यादव और सुरेश पाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, भाजपा युवा नेता उग्रसेन सिंह, ग्राम प्रधान धनंजय सिंह, पत्रकार संतोष दिक्षित, मानिकचंद यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments