जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी मुंबई में

जे बी नगर अंधेरी में पांच सितंबर तक रहेंगे 
आदेश कुमार मिश्र 
मुंबई : श्री तुलसीपीठ चित्रकूट के पीठाधीश्वर, पद्मविभूषण, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी शनिवार को चार दिवसीय निजी यात्रा पर मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे हवाई अड्डे पर भाजपा नेता संजय पांडेय तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाराज जी की अगवानी की और स्वागत किया हवाई अड्डे से महाराज जी अंधेरी पहुंचे, निवास के लिए जहां वे एक भक्त के यहां मंगलवार, 5 सितंबर तक विराजमान रहेंगे महाराज जी के मुंबई सोशल मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि प्रख्यात संत, कथा वाचक, परम ज्ञानी पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के साथ उनके उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास जी भी मौजूद हैं। और श्रद्धालु भक्तों द्वारा महाराज जी के मुखारबिंदु द्वारा श्री राम कथा का सुंदर आयोजन कुछ जगहो पर किया गया है और महाराज जी कुछ निजी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर वे देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं मुंबई में बड़ी संख्या में रहने वाले श्रद्धालु भक्तों एवं शिष्यों ने कथा का श्रवण कर अपने आप को कृतार्थ करते हुए महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments