शिक्षक दिवस पर पंडित लल्लन तिवारी का लिया आशीर्वाद

भायंदर। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिव पूजन पांडे ने देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा प्रख्यात समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी को गुलाब का फूल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री पांडे के अनुसार स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने वाला ही शिक्षक नहीं होता बल्कि वे लोग भी शिक्षक होते हैं, जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर हम कुछ सीखते हैं। जिनसे मिलकर सकारात्मक ऊर्जा मिलने के साथ-साथ संघर्षों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित 60 से अधिक स्कूल और कॉलेज के निर्माण के पीछे पंडित लल्लन तिवारी की अथक मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रेरणादायक इतिहास छिपा हुआ है। मिलने वाले हर व्यक्ति को प्रोत्साहित करना, बुराइयों से दूर रहने की सलाह देना, यथासंभव लोगों की मदद करना जैसे अनेक गुण हैं, जो उनके व्यक्तित्व को गुरु की श्रेणी में खड़ा करता है।

Post a Comment

0 Comments