श्री गणेश मूर्ति विसर्जन में पुलिस बंदोबस्त में सहयोग देते हुए मानव सेवा दल


वसई : मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस विजय नगर आश्रम वसई पूर्व के तत्वावधान में २० सितंबर, २०२३ को डेढ़ दिन के गणेश मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम अचोले पुलिस स्टेशन व संस्था की  संगठन मानव सेवा दल द्वारा सुचारू रूप से संपन्न किया गया । वसई विरार के सहायक आयुक्त विनायक नरळे, वरिष्ठ अचोले पुलिस निरीक्षक बाळासाहेब पवार व सब इंस्पेक्टर मिथुन भोईर के साथ वसई आश्रम के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद के प्रयत्नों से प्रभावित हो विसर्जन में सहभाग होकर वॉलेंटेरी सेवा का मौका दिया जिसे पूर्ण आत्मविश्वास, सतर्कता और निर्धारित नियमों का पालन करते हुए मानव सेवा दल के वॉलिंटियर ने पूरा किया । इस कार्यक्रम में मानव सेवा दल महाराष्ट्र के प्रांत पाल नीतिन देशमुख, पश्चिम मुंबई के जिला प्रमुख सुशील प्रजापति, उप जिला प्रमुख अविनाश मिश्रा ट्राफिक, भीड़ एवं विसर्जन स्थल जैसे अलग-अलग ड्यूटी क्षेत्रों में कुल २५ पुरुष एवम नारी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सेवा कार्य को संपन्न किया जिसकी पुलिस प्रशासन ने बहुत सराहना की ।


Post a Comment

0 Comments