सनातन अंत्योदय न्यास द्वारा टिटवाला में भव्य कजरी महोत्सव संपन्न

 

कल्याण। टिटवाला रेजंसी सर्वम क्लब हाउस मांडा, टिटवाला पूर्व में भव्य कजरी महोत्सव का आयोजन सनातन अंत्योदय न्यास संस्था द्वारा किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध लोकगायक सुरेश शुक्ला और लोकगायिका ममता उपाध्याय की जोरदार प्रस्तुति से भीड़ से भरे हाल में उपस्थित जनमानस ने बखूबी आनंद लिया । कई बार सुरेश शुक्ला के लिए लोगों ने करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया । हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे की पूरा उत्तर भारत भोजपुरिया समाज टिटवाला में अवतरित हो गया है । कल्याण ,डोंबिवली, बदलापुर, नई मुंबई ,मुंबई थाना नालासोपारा पालघर इत्यादि जगह से लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को चार- चाँद लगा दिया विशेष मुख्य अतिथि में कुंवर हरिवंश सिंह, अमरजीत मिश्रा, आचार्य पवन त्रिपाठी,विजय पंडित रामचंद्र पांडे, विश्वनाथ दुबे ,सदानंद बाबा तिवारी, ओम प्रकाश पांडे, डॉक्टर रमाकान्त त्रिपाठी,अखिलेश मिश्र, गौरीशंकर चौबे, सुरेन्द्र मिश्रा, पंकज मिश्रा, आशीष तिवारी,दीपक पांडे, सूर्यकांत त्रिपाठी ,भुल्लर महराज,संजय गुप्ता,राम सजीवन दुबे, गुलाब दुबे,अमित तिवारी, अधिवक्ता बद्री प्रसाद पांडे, संदीप शुक्ला , दूबे, धर्मेन्द्र उपाध्याय महेन्द्र उपाध्याय लक्षमण दूवेजी अजय शुक्ला ,विरेंद्र तिवारी,अरुण दुबे माटुंगा बीपी सिंह,राजेंद्र सिंह,नागेश श्याम राज मिश्र,विनय योगी, डा नूतन आलोक पांडेय, प्रीति उपाध्याय द्विवेदी,कविता पांडेय अनिता शुक्ला, उपेक्षा भोईर, डॉक्टर अनुराधा मिश्रा आदि की रही । आयोजन की अध्यक्षता पंडित अजय मिश्रा ने किया ,आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत आयोजन मंडल द्वारा शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया , आयोजन का संचालन विजय उपाध्याय ने किया ,सनातन अंत्योदय न्यास के सभी पदाधिकारी बड़ी तन्मयता से सेवा में लगे रहे , वरिष्ठ समाजसेवी और आयोजन के मुख्य सूत्रधार आलोक पांडेय ,पंडित विनय मिश्रा , सनातन अंत्योदय न्यास के संस्थापक और धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले राजेंद्र पांडेय , मानस प्रेमी और आयोजन के मुख्य व्यवस्थापक राजेश तिवारी , वरिष्ठ समाजसेवी और आयोजन के मार्गदर्शक दुर्गा प्रसाद शुक्ला और आयोजन की सफलता के मुख्य सूत्रधार अमित त्रिपाठी ,दिलीप पांडेय , जय प्रकाश तिवारी , संदीप तिवारी , वृजेश पाण्डेय आदि का इस सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए शक्तिवान भोईर ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं दीं । संस्था आयोजन मण्डल के सभी पदाधिकारी प्रफुल्लित एवं उत्साह का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत कियें।

Post a Comment

0 Comments