मुंबई। राष्ट्रीय साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक शब्दाक्षर महाराष्ट्र की अध्यक्षा डॉ कनकलता तिवारी के आयोजन में रविवार 24 सितंबर 2023 को वाशी सेक्टर नंबर 11 के लायंस क्लब नवी मुंबई में शानदार काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.सागर त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कृपा शंकर मिश्र, मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू लोढा मुख्य रूप से उपस्थित थे।अन्य सम्मानित अतिथियों में वरिष्ठ कवि अभिलाष अवस्थी,डॉ.अलका पांडेय,श्रीमती सुफलता तिवारी,एड.राजीव मिश्र, निशांत सिंह "गुलशन",शब्दाक्षर महाराष्ट्र की अध्यक्षा डॉ.कनक लता तिवारी से सजे मंच पर अनेक कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने किया।अतिथियो के साथ सम्मान मूर्ति राजीव मिश्रा और निशांत गुलशन का सम्मान किया गया।श्रीमती सत्यभामा सिंह की प्रथम पुस्तक इन्द्रधनुष का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।लाल बहादुर यादव "कमल" ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
उपस्थित कवियों में रामप्यारे सिंह "रघुवंशी",अनिल कुमार राही,दयाराम "दर्द",श्रीमती सत्यभामा सिंह,श्रीमती मीनाक्षी शर्मा "पंकज",अमित मिश्र, दिल्ली से पधारे रघुवर आनंद,श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता "सरगम", श्रीमती सिंधु वासिनी तिवारी,राहुल सिंह "ओज", श्रीमती रिंकी सिंह,श्रीधर मिश्र "आत्मिक",मनोज दुबे,रवि यादव "प्रीतम",श्रीमती अमनदीप गुजराल "विम्मी",श्रीमती नंदिता शर्मा "माजी", गुरु प्रसाद गुप्ता,शारदा प्रसाद दुबे, श्रीमती मीनू झा,संजय निराला, श्रीमती अंजली शुक्ला,अश्वनी उम्मीद,प्राध्यापक अंजनी कुमार द्विवेदी,श्रीमती बिट्टू जैन "सना" और श्रीमती सीमा त्रिवेदी रहीं।श्रोता अतिथियों में समाजसेवी और उद्योगपति राम मूरत यादव,अभय राज विश्वकर्मा,श्रीमती ममता विश्वकर्मा, सनातन बेहरा,प्रशांत तिवारी,श्रीमती शिल्पी तिवारी,आरूष तिवारी उपस्थित थे।अंत में आभार श्रीमती बिट्टू जैन "सना" ने किया।
0 Comments