मुंबई। एस एन डी टी यूनिवर्सिटी चर्चगेट में मनोविज्ञान के पी. जी. विभाग के द्वारा छात्र कल्याण विभाग के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन पाटकर हाल में किया गया। साइकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. निलेश ठाकरे ने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश शेट्टी, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, उदय नेने, पूर्व उपकुलपति प्रोफेसर उज्वला चक्रदेव , प्राध्यापकगण एवं विभिन्न कॉलेजों से आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया। डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने छात्राओं को मानसिक तनाव और बीमारियों से कैसे बचें इसके बारे में धार्मिक ग्रंथों का उदाहरण देकर बताया। डॉ. हरीश शेट्टी ने बातचीत सत्र का आयोजन किया जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा कैंपस में जागरूकता फैलाने के लिए नाटक , नृत्य, गायन, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एम एम पी शाह महिला कॉलेज सहित कई कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन माहि लद्धड , तेजल कपाड़िया ने किया और डॉ. नितिन प्रभु तेंडोलकर ने
आभार प्रदर्शित किया।
0 Comments