श्रीमती टी एस बाफना कनिष्ठ महाविद्यालय में छात्र परिषद का उद्घाटन समारोह संपन्न

मुंबई। शिक्षा का उद्देश्य बालक बालिकाओं में सर्वांगीण विकास कर उनमें देशभक्ति ,राष्ट्रीयता ,विनम्रता और सामाजिकता के साथ-साथ उन समस्त गुणों का विकास करना है जिससे वह समाज में यशस्वी बन देश व समाज को गौरवशाली बना सकें।इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है जो विभिन्न संदर्भ में कौशल और ज्ञान की एक श्रृंखला विकसित करने में मदद करती है।
जन सेवा समिति द्वारा संचालित यह कनिष्ठ महाविद्यालय बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित है। शिक्षित बालिकाएं देश की सामाजिक और आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं ,ऐसी स्थिति में सांस्कृतिक मंच प्रदान करना उनकी अभिव्यक्ति को नया आयाम देना है और यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम योगदान है।
यह कनिष्ठ महाविद्यालय बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनवरत कार्यरत है और यह सब श्रेय जाता है संस्था के दूरदर्शी प्रेसीडेंट डॉ मोहन भाई पटेल, शिक्षाविद ,उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी को , छात्राओं के लिए उच्चकोटि की गुणवत्तायुक्त आधुनिक शिक्षा व्यवस्था देने के लिए हम सब ऐसे महानुभाव के ऋणी हैं, और शैक्षणिक गतिविधियों एवं महिला सशक्तिकरण की विचारधारा को गतिशील बनाने के लिए दिशा दे रही हैं संस्था की वाइस प्रेसिडेंट निशा सागर चोपड़ा सुपुत्री डॉ मोहन भाई पटेल और पुत्रवधू स्वर्गीय रामानंद सागर , कालजई रामायण सीरियल के निर्माता , जिनका समाज के प्रति त्याग समर्पण एवं सहयोग सर्व विदित है।
छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में निरंतर संलग्न महिला कॉलेज की यशस्वी प्राचार्या डॉ दीपा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में वाइस प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह राना, सुपरवाइजर श्रीमती जरीन और सेलबम सर के सहयोग से प्रथम पूज्य श्री गणेश एवं सरस्वती वंदना के साथ छात्र परिषद की चेयरपर्सन नीलम उपाध्याय ने प्रमुख अतिथि निर्भया पथक, मलाड की पुलिस उप निरीक्षक सोनाली शिंदे की गरिमामय उपस्थिति में वर्ष भर चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया और कमेटी के सदस्यों प्राध्यापक राम लखन विश्वकर्मा, प्राध्यापिका तेजल पोपट एवं प्राध्यापक सदाशिव भोंसले के सहयोग की सराहना करते हुए महाविद्यालय के समस्त पदाधिकारियों, कर्मचारियों , छात्राओं एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और आगामी कार्यक्रमों में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। उद्घाटन समारोह के साथ टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका सूत्र संचालन अदिति नाईक और पूजा फंगल ने किया, निर्णायक की भूमिका का निर्वहन सोनल देसाई एवं नैना सोनी ने किया और छात्रा शाहनाज खान ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments