मिर्जापुर। रूद्र इंटरनेशनल स्कूल, इंद्रानगर, राजगढ़ मिर्जापुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रबंधक श्रवण सिंह एवं श्रीमती आकांक्षा सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एंव श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली मित्तल ने शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।यही कारण है कि सरदार पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। राष्ट्र की एकता के लिए हम सब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान संस्था के चेयरमैन डॉ० अंबरीष दुबे ने अपने संदेश के माध्यम से राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी एवं संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments