देश का नाम रोशन करने वाली ऐश्वर्या मिश्रा का मुख्यमंत्री ने किया अभिनंदन

मुंबई। एशियाई खेलों में 4 गुणे 400 रिले रेस में भारत को रजत पदक दिलाने वाली दहिसर की ऐश्वर्या मिश्रा का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अभिनंदन करते हुए बधाई दी है। इस अवसर पर मागाठाणे के विधायक प्रकाश दादा सुर्वे विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रकाश सुर्व ने ऐश्वर्या को बधाई देते हुए उसे महाराष्ट्र की शान बताया। इस अवसर पर शिवसेना युवा सेना कार्यकारी सदस्य राज प्रकाश सुर्वे, शिवाजी शेंडगे, शाखा प्रमुख प्रकाश पुजारी, रहमान और उत्तर भारतीय सेल के विभाग प्रमुख हेमंत पांडे उपस्थित रहे। ज्ञातव्य कि शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने ऐश्वर्या मिश्रा को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments