मुंबई। इंडियन ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की मीटिंग में भाग लेने मुंबई आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कुछ क्षणों के लिए उनसे बातचीत भी की। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे उपस्थित रहे। जिओ वर्ल्ड सेंटर, बीकेसी में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री रात की फ्लाइट से पुनः दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
0 Comments