यंग स्टार्स नवरात्र मंडल द्वारा भव्य दुर्गा पूजा और गरबा महोत्सव का आयोजन

मुंबई। पूरे महानगर में इन दिनों गरबा की धूम देखी जा सकती है। अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता अखिलेश सिंह और यंग स्टार्स नवरात्र मंडल द्वारा भव्य दुर्गा पूजा और गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है ,जहां पर बड़ी संख्या में युवाओं सहित हर उम्र के लोगों ने माता का दर्शन और गरबा में डांस कर लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारीयों सहित स्थानीय जनता की उपस्थिति बेहद खास बनी रही। पिछले कई सालों से इस तरह नवरात्र उत्सव, गरबा उत्सव का भाजपा नेता अखिलेश सिंह द्वारा आयोजन किया गया है। बता दें कि अब से गरबा रात के 12 बजे तक चलेगा और गरबा खेलने वालों को, भरपूर वक्त मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments