वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का अंधेरी में सम्मान

मुंबई। यदि आप निस्वार्थ रूप से समाज के साथ जुड़कर उनके हितों के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करते हैं तो समाज भी आगे आकर आपका खुले दिल और खुले मन से सम्मान करता है। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार शिवपूजन पांडे का आज दूसरे दिन भी जन्मदिन मनाने का सिलसिला जारी रहा। भाजपा युवा नेता अखिलेश सिंह द्वारा अंधेरी पूर्व स्थित कार्यालय में आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश सिंह (बबन सिंह), नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ के अध्यक्ष टी एन दुबे, सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी रमेश मिश्रा, समाजसेवी देवेश ठाकुर, संजय मिश्रा, पद्माकर सिंह, विलास शिंदे, राखी गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments