प्रसिद्ध गीतकार प्यारेलाल यादव पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त

मुंबई। पूर्वांचल के विकास और अधिकारों के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाली संस्था पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने भोजपुरी फिल्मों के जाने माने गीतकार प्यारेलाल यादव को संस्था का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया है। संस्था के पदाधिकारियो के साथ चार बंगला, अंधेरी स्थित उनके आवास पर पहुंचे डॉ द्रिगेश यादव ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष बृजेश यादव, महासचिव सभाजीत यादव, विशेष सलाहकार चंद्रजीत यादव, ईश्वर देव यादव, कृष्ण कुमार यादव, अमरजीत यादव, विमलेश यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि प्यारेलाल यादव भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ और विजयलाल यादव के बड़े भाई हैं। उन्होंने अनेक हिट फिल्मों में गीत लिखे हैं जिनकी काफी सराहना की जाती रही है।

Post a Comment

0 Comments