हृदयांगन वीथिका पर काव्य के माध्यम से जनजागरण

 

मुंबई । सात्विक श्रेष्ठ विचारों संस्कारों से समृद्ध,सन्त स्वरूप,सदैव शुभ संकल्पों में संलग्न रहने वाले,हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था (पंजीकृत) एवं हृदयाँगन वीथिका के संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार विधुभूषण त्रिवेदी विधु ने काव्य गोष्ठी के माध्यम से जनजागरण अभियान का शुभारंभ कर दिया है।विगत कई महीनों से हृदयांगन वीथिका फेसबुक पेज पर उत्कृष्ट साहित्यकारों द्वारा सामाजिक एकता अखंडता को कायम रखने हेतु तथा सभी को जागृत करने के उद्देश्य से कार्यक्रम संचालित किया गया है।संस्था की अध्यक्षा वरिष्ठ साहित्यकार विद्युत प्रभा चतुर्वेदी, संस्थापक विधुभूषण त्रिवेदी विधुजी, वरिष्ठ साहित्यकार नीरजकांत सोती, कवियत्री दक्षा निमावत एवं ज्योतिष सलाहकार व साहित्यकार डॉ तेजपाल गुप्ता सहित उत्कृष्ट साहित्यकारों द्वारा शुभारंभ हो चुका है। संस्था के मिडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि संस्थापक विधुजी ने कहा है कि उक्त जनजागरण काव्य कलश में देश के सभी साहित्यकार सादर आमंत्रित है।

Post a Comment

0 Comments