नागपुर / सुशील मिश्रा
प्रयागराज के सुप्रसिद्ध लोकगायक तिवारी बंधु एवं उनकी सहटीम का कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर में 7 अक्टूबर को आयोजित हुआ जिसमें नागपुर, अमरावती सहित महाराष्ट्र के कई जिलों से लोगों का आगमन हुआ कार्यक्रम के आयोजक कृष्णा दामोदर लांडगे ने पत्रकार सुशील मिश्रा से फोन वार्ता पर बताया कि हमने तिवारी बंधु के गीतों को सोशल मीडिया के माध्यम से सुना था और हमारे जिले नागपुर में तिवारी बंधु के अनगिनत प्रशंसक मौजूद हैं लोगों की हार्दिक इक्षा थी कि तिवारी बंधु का लाइव कार्यक्रम हम सभी नागपुर में सुनें इसलिए हमने कई महीने पहले ही अपनी माताजी कांताबाई जी की वार्षिक श्राद्ध के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम हेतु तिवारी बंधु का संगीतमय कार्यक्रम रखा है।
तिवारी बंधु के नागपुर पहुँचते ही जिले में मौजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी उन्हें देखने और उनसे मिलने हेतु उनके ठहरे हुए स्थानिक होटल में आए।
तिवारी बंधु के साथ प्रयागराज से उनकी टीम में गौरव मिर्जापुरी सहित विकास, विशाल एवं नागपुर जिले की सुप्रसिद्ध गायिका सुनीता गाडगे ने अपने सुरों से निर्गुण भजनों एवं पारंपरिक और सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को भव्य बना दिया।
तिवारी बंधु सुजीत तिवारी मंजीत तिवारी ने अनगिनत निर्गुण और सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया तिवारी बंधु का हौसला अफजाई करने हेतु उत्तर भारतीयों सहित बड़ी संख्या में मराठी श्रोता भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से स्थानिक श्रोताओं के रूप में सर्वेश तिवारी, विशाल शुक्ला, आनंद तिवारी रमाशंकर ने तिवारी बंधु के गीतों को खूब सराहा। कार्यक्रम आयोजक ने पूरी टीम का आभार जताया उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश से कोई गायक कलाकार इसतरह के कार्यक्रम में महाराष्ट्र आकर हमारे जिले में अपनी जादुई आवाज़ और उम्दा वादकी से सभी को अपना बना गए।
0 Comments