जन सेवा समिति द्वारा मलाड में रास गरबा का आयोजन

मुंबई। जन सेवा समिति संचालित श्री एम डी शाह महिला कॉलेज आफ आर्ट एंड कॉमर्स, टी एस बाफना जूनियर कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कमर्स ,एच एस सी वोकेशनल* ने संयुक्त रूप से प्रेरणा स्वरूप समिति की उपाध्यक्ष निशा सागर चोपड़ा के नेतृत्व में महाविद्यालय की यशश्वी प्राचार्या डॉ दीपा शर्मा के मार्गदर्शन में रास गरबा का आयोजन किया।
स्टूडेंट काउंसिल की चेयरपर्सन उपाध्याय नीलम दुबे, उप प्राचार्य सुरेंद्र सिंह राणा सुपरवाइजर जरीन, अश्विनी तालेकर, किशोर देसाई, धरती कामत , अदिति नायक, उषा पासवान, श्रीमती नंदनी भट्ट ,डॉ जिगना देसाई, श्रीमती अंकिता लाखा, दिव्या मरोली, नीता राजपूत एवं समस्त शिक्षकों ,कर्मचारियों एवं छात्रों के सहयोग से कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ। जन सेवा समिति मातृ - शक्तियों (छात्राओं) के सर्वांगीण विकास के लिए समिति के अध्यक्ष समाजसेवी, शिक्षाविद ,उद्योगपति मोहन भाई पटेल के निरंतर सहयोग और आशीष से विभिन्न मंच प्रदान करता रहता है। इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दीपा शर्मा ने समस्त आयोजकों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments