समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में विभाग निरीक्षक रही भाग्यश्री सुरेश यादव की सेवानिवृत्ति के अवसर पर कल अंधेरी पूर्व के आर के मार्ग बीएमसी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित करीब 300 लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन की तरफ से भी उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे, संस्था के सलाहकार पूर्व शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्र, पत्रकार राजेश उपाध्याय, सुरेंद्र पांडे, पंडित गुलाबधर पांडे और सुभाष यादव ने शॉल, पुष्पगुच्छ तथा अभिनंदन पत्र देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित लोगों में उप शिक्षण अधिकारी ममता राव, पूर्व उप शिक्षण अधिकारी जयश्री यादव, शिक्षण अधिकारी निसार खान, सेवानिवृत्ति सहायक आयुक्त यादवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशासकीय अधिकारी शोभा वाडियार, प्रशासकीय अधिकारी कल्पना उंबरे, अधीक्षक मुख्तार शाह, प्रशासकीय अधिकारी अफसाना जिया, प्रशासकीय अधिकारी पंकज पिंपले, मैडम, प्रशासकीय अधिकारी निशा यादव, प्रशासकीय अधिकारी अस्मिता कासले, विभाग निरीक्षिका मीनाक्षी निषाद, रेशमा जेधिया, रजनी बिडलान, प्रीती पाटील, रमेश चंद्र पाठक, शिक्षक नेता शरद सिंह, हरिशंकर विश्वकर्मा, आरपी सिंह, धर्मराज यादव, प्रवीण यादव, आदर्श शिक्षिका रेखा यादव, राष्ट्रपति पुरस्कृत डॉ आशा मिश्रा, सरिता सिंह, प्रीती पांडे, श्यामनारायण मिश्र, कृष्ण कुमार यादव, कमलेश सिंह, राजीव राय, विवेकानंद राय, रमाशंकर सिंह, समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments