नालासोपारा (संवाददाता)। धर्म-कर्म का कोई नाम,समय व मुहूर्त नही होता है । दान धर्म प्रत्येक प्रतिष्ठित व्यक्ति का परम कर्तव्य माना गया है । ऐसी ही पावन भावना से सराबोर शिवसेना शहर प्रमुख और आई फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल कोल्हे (पाटिल) ने दिव्यांग जनों को भेट स्वरूप आर्थिक सहायता एवं राशन वितरण किया है।
प्राप्त जानकारी केअनुसार दिनांक:- ११/११/२०२३ यानि कि दीपावली की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शिवसेना शहर प्रमुख और आई फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल कोल्हे (पाटिल) जी के माध्यम से दिव्यांग जनों को भेट स्वरूप आर्थिक सहाय मदत, राशन वितरण किया गया ऐसे और भी मौकों पर गोपाल पाटिल द्वारा लोगों की मदत की जाती रही है।पाटिल के इस कार्य की सराहना पूरे शहर में की जारही है।
0 Comments