विरार मे सप्तदिवसीय श्रीराम कथा महाप्रसाद के साथ संपन्न

 


विरार : विरार उत्तर भारतीय सेवा मंच विरार द्वारा विश्व जनकल्याण हेतू पतित पावनी भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया था , जिसका समापन धूमधाम से महाप्रसाद (भंडारा) के साथ संपन्न हुआ, जिसमें हजारों श्रोताओं की उपस्थिति प्रार्थनीय रही ,स्थनीय नागरिकों के साथ ही दूर से आए श्रोताओ ने नियमित रुप से कथा का भरपूर श्रवण लाभ लेते आनंदित दिखाई दिए , श्री राम कथा के व्यास अयोध्यावासी पू. श्री उमानाथ महाराज जी के मुखारविंद से निकलने वाली अमृतमयी वाणी को सुनने के लिए लोग दूर- दूर से आकर अपने जीवन को धन्य करते दिखाई दिए जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक रही, कथा मे अतिथि के रूप मे पहुंचे पूर्व सभापति सुदेश चौधरी, चिराग वर्तक, रविंद्र झा, बहुजन विकास आघाड़ी के पूर्व सभापति भरत मकवाना,सत्यप्रकाश सिंग, पत्रकार प्रेम चोबे, स्थानीय बविआ नेता श्याम यादव, मुकेश मंडलसहित तमाम गणमान्य लोगों का उत्तर भारतीय सेवा मंच द्वारा द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया शुक्रवार को यज्ञ हवन के साथ संपन्न हुए भंडारे मे लगभग 7 हजार से अधिक राम भक्तो ने महाप्रसाद का लाभ लिया।
अध्यक्ष सुनील पांडे, कार्याध्यक्ष शशिकांत दूबे ,सचिव सुशील उपाध्याय, कोषाध्यक्ष शिवकुमार गिरी, संयोजक जवाहर लाल यादव व मिडिया प्रभारी: राकेश सिंह,विजय पांडे, संतोष तिवारी, दिलीप तिवारी, अवधेश सिंह, अनिल राजेश सिंह मनोज राय,राकेश मौर्या, राजेश तिवारी, रजनीश मिश्रा श्रवन मिश्रा, जिलाजीत तिवारी, रामू यादव, संतोष मिश्रा, मुकेश राय आदि लोगो के अथक प्रयास से भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ ,संस्था द्वारा कथा मे सहयोग करने वाले सभी रामभक्तों का आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments