थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने किया उद्घाटन
मिर्जापुर। छात्रों में व्यवसायिक समझ पैदा करने के लिए स्कूल प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें खाद्य पदार्थों से लेकर मनोरंजक वस्तुओं का स्टॉल विभिन्न वर्ग के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। मांग - पूर्ति एवं मोलभाव के व्यवहारिक तौर तरीके से परिचित होना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा है। अभिभावकों और क्षेत्रीय जनमानस की सहभागिता सराहनीय रही।मुख्य अतिथि राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने मेले का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है और सामाजिक तौर तरीकों की परख पैदा होती है। डायरेक्टर प्रमोद मौर्य और प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली मित्तल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।संचार माध्यम से सम्मिलित होकर चेयरमैन डॉ अंबरीश दुबे ने इस तरह के आयोजनों के लिए खुशी जाहिर की और इसे सर्वांगीण विकास के लिए सहायक बताया।प्रबंधक श्रवण सिंह ने मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य,डायरेक्टर , समस्त शिक्षकों, छात्रों , अभिभावकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments