बीजेपी के दिवाली स्नेह सम्मेलन में धूम मचाएंगे मनोज तिवारी

भायंदर । दीपावली के उपलक्ष्य में मीरा भायंदर शहर भाजपा द्वारा दिवाली स्नेह सम्मलेन का आयोजन 16 नवंबर को भायंदर पश्चिम के बालाजी (पपैया) ग्राउंड मे किया गया है. जिसमे विशेष रूप से भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा सांसद लोकगायक मनोज तिवारी रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब है की मीरा भायंदर मे बड़ी संख्या मे उत्तरभारतीय समाज के लोग रहते है और मनोज तिवारी अपने लोकगीतों के लिए उत्तरप्रदेश और बिहार मे काफी लोकप्रिय और मशहूर है. इसी को ध्यान मे रखते हुए भाजपा ठाणे लोकसभा चुनाव प्रमुख पूर्व सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे और मीरा भायंदर शहर चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास द्वारा ये विशेष आयोजन किया गया है. जिसमे बड़ी संख्या मे उत्तरभारतीय समुदाय के लोग शिरकत करेंगे और मनोज तिवारी के गीत और संगीत की मधुर प्रस्तुति का आनंद लेंगे और लोकगीतों पर थिरकते नज़र आएंगे!इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता ठाणे लोकसभा चुनाव प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे के साथ कई प्रदेश के नेता उपस्थित होंगे !कार्यक्रम का आयोजन भाजपा 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने किया है ।

Post a Comment

0 Comments