गरीब आदमी भी आनंद के साथ मनाएगा दीपावली का त्यौहार – प्रकाश सुर्वे

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस वर्ष गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले कार्ड धारकों को आनंद का शिधा नाम से दीपावली उपहार देने की घोषणा की गई है। इस पैकेट में एक किलो शक्कर, एक लीटर खाद्य तेल के अल्लामा आधा-आधा किलो रवा, चना दाल, मैदा और पोहा रहेगा। मागाठाणे विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रकाश सुर्वे ने अपने विधानसभा के बीपीएल कार्ड धारकों ने जब यह पैकेट दिया तो उनके चेहरे खिल उठे। प्रकाश सुर्वे ने कहा कि सरकार चाहती है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी आनंद के साथ दिवाली का त्योहार मनाए। प्रकाश सुर्वे ने मागाठाणे विधानसभा में स्थित कई राशन की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों को समय से गरीबों तक पैकेट पहुंचाने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments