नशामुक्ति प्रशिक्षण देकर प्रशासन अभ्यर्थियों को कर रहा प्रशिक्षित

 

मुंबई। अखिल भारतीय स्व-शासन संस्थान, मुंबई द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिवर्ष हजारों अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा संदर्भित प्रशिक्षण दिया जाता है।उक्त प्रशिक्षण ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट,एम.एन.राय ह्यूमन डेवलपमेंट केंपस,शिक्षक कॉलोनी बांद्रा पूर्व एवं स्थानिक राज भवन अंधेरी पश्चिम के प्राचार्य डॉ घाटे सर के मार्गदर्शन एवं प्रकाश गायकवाड़ के संयोजन में चल रहा है।प्रशिक्षण ले‌ रहे अभ्यर्थी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त एस.आई. प्रशिक्षण कार्य उत्कृष्ट प्रशिक्षकों डॉ घाटे,डॉ क्षिरशेकर,डॉ खडवडेकर,डॉ बादिंवडेकर,डॉ किरण कत्रा,डॉ फ्रेंसी द्वारा दिया जा रहा है।उक्त प्रशिक्षण मुंबई के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, महानगर पालिका कर्मचारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं।प्रशिक्षण की कड़ी में अभ्यर्थियों को व्यसन मुक्ति सेंटर भर्डावाडी प्रसूति गृह,अंधेरी (पश्चिम) मुंबई द्वारा आ.मटकर के सह-संयोजन तथा प्रशिक्षक डॉ विजय मकवाना के प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को नशामुक्ति से समाज को कैसे बचाया जाए,नशा की वस्तु कितने प्रकार से, कैसे व कहां से निर्मित होती है और नशा करने वाले किस-किस तरह से नशा करते हैं जैसी‌ विविध जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।

Post a Comment

0 Comments