नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ का दीपावली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न


मुंबई। नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ, अँधेरी पूर्व, मुम्बई कार्यालय पर दिव्यांग जनो का दीपावली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनो को उपहार वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथ व स्थानीय विधायक ऋतुजा रमेश लटके ने नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ द्वारा दिव्यांगों के लिए किये जा रहे कार्योंकी  सराहना की। आगे उन्होंने कहा की असली समाजसेवा तो दिव्यांग जनोंकी सेवा है।
नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ के अध्यक्ष टी .एन. दुबे ने बताया की समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी संस्था विगत २० सालों से सक्रिय है। भविष्य में भी दिव्यांगजनों के हितार्थ ऐसे कार्यक्रम करता रहूँगा। इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद श्यामाचरण पांडेय, युवा समाजसेवी विकास अखिलेश सिंह, युवा समाजसेवी संतोष रहाटे, विरेन्द्र मिश्रा, ओमप्रकाश जैन, एडवोकेट शुभम मिश्रा, शंकर मिश्रा, विकास तिवारी, प्रशांत चारी, गुरुजस यादव, राम ठाकुर, संतोष कुमार दुबे, पंकज मिश्रा, रजाक बिलिखिया, शेखर कांगूने, विनोद तिवारी सहित संस्था के पदाधिकारी तथा दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments