आज का कर्मवीर पुरस्कार 2023 से सम्मानित हुई देश की जानी-मानी हस्तियां

मुंबई। देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार आज का कर्मवीर पुरस्कार 2023 के तीसरे संस्करण मुंबई के गरवारे क्लब में देश और विदेश के विशेष अतिथियों के सामने दिया गया। इस बार के पुरस्कार समोरोह में मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती , स्वामी सुशील महाराज, विशिष्ट अतिथि दातो राजाबिल अब्दुल रहमान (कोषाध्यक्ष, पेरगेराकन पेमुडा यूएमएनओ, मलेशिया), मोहम्मद हनीफ शेख (अध्यक्ष, एमिरेट्स होल्डिंग ग्रुप) की उपस्थिति रहे , आचार्य पवन त्रिपाठी (भाजपा उपाध्यक्ष, मुंबई), विधायक भारती लावेकर, ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा (रजत पदक विजेता, एशियाई खेल), आईपीएस ज्योति कलश, डॉ. पी एस पसरीचा (सेवानिवृत्त आईपीएस), सुष्मिता सेन, टीम गदर-2, अवनि मोदी, निर्देशक मेहुल कुमार, विजय सिंह कौशिक (रेजिडेंट एडिटर, दैनिक भास्कर, मुंबई), डॉ. रणजीत मेहता (पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स), विश्व विजय सिंह (रिलायंस मेंटर), , रंजीत (अभिनेता), राजेश साथी (निर्देशक/निर्माता), कमांडो सुरेंद्र सिंह, मेजर सुरेंद्र पुनिया (एनएससी कमांडो), संजय केडिया (समाजवादी), डॉ. एसपी साही (कुलपति), डॉ. हेमलता बागला ( बेस्ट यूनिवर्सिटी, मुंबई), जे. ब्रैंडन हिल (अमेरिकी अभिनेता), एस. हेलेन ज़्वोल्फर (शिक्षक), तात्याना के. रेम्पपाल (अध्यक्ष, कालेश्वर पूर्व), *ताबियास* गोन्शोरेक (उपाध्यक्ष, कालेश्वर पूर्व) और हेइको बेनेके (वास्तुकार) जैसे दातो' रोज़ाबिल ए. रहमान, जोक डी क्रून (फिजियोथेरेपिस्ट), एडॉल्फ ज़्वोल्फ़र ( बिजनेस ओनर), एलिना बेनेके (शिक्षक) उपस्थित रहे।
इस बार का " आज का कर्मवीर -2023" लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार इन महान हस्तियों को दिया गया – राजनीति में शरद पवार,राष्ट्रीय अध्यक्ष, राकांपा, नौकरशाही में डॉ. पीएस पसरीचा पूर्व पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र, सिनेमा में रंजीत भारतीय अभिनेता, शिक्षा के क्षेत्र में वी के सिंह,अध्यक्ष, ठाकुर शिक्षा समूह, मनोरंजन के क्षेत्र में सुष्मिता सेन, अनिल शर्मा फ़िल्म निर्देशक, व्यापार के क्षेत्र में दक्षेन्द्र अग्रवाल प्रमोटर, एनआरोज़ डेवलपर्स रियल एस्टेट, स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में राजीव कुमार सिंह प्रमोटर, पेनोन फार्मा, सुमित मोरे सीओओ, करभार सिस्टम्स एलएलसी फिनटेक ,शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर डॉ. एस पी शाही वीसी मगध विश्वविद्यालय, गया, बिहार, हेमलता बागला
वीसी, एचएसएनसी यूनिवर्सिटी, मुंबई हर्ष झोण्डले
निदेशक, शिवाजीराव नॉलेज सिटी रक्षा के क्षेत्र में 
मेजर (डॉ.) सुरेंद्र पूनिया,वाइस एडमिरल एसकेके कृष्णन, कोमोंडो सुरेंद्र सिंह (पूर्व विधायक, दिल्ली)।

Post a Comment

0 Comments