मुंबई के व्यवसाई राम कनौजिया ने गांव में कराया अखंड रामायण पाठ

भदोही। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की दिशा में लगातार सक्रिय रहनेवाले मुंबई के व्यवसाय राम कनौजिया ने भदोही जनपद स्थित अपने गांव पठखौली , बारीपुर में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित किया । अखंड पाठ के समापन पर आज भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष संतोष कनौजिया,दिनेश, विमल कनौजिया, सुशील कनौजिया, रूपेश राम कनौजिया, शशि कनौजिया, अमितेश, अमित कृष्ण कुमार राय, मिश्रीलाल कनौजिया और राजेंद्र धीवर का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments