नालासोपारा:लोकमान्य हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज नालासोपारा पूर्व विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश नगरकर (मुख्य अतिथि )ने तिलकजी व विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ रामसागर सिंह (बाबूजी) की प्रतिमा तथा संस्था अध्यक्ष व संचालक जे पी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। संस्था सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्षा श्रीमती नमिता सिंह, जूनियर कालेज की प्राचार्या श्रीमती मीनू राय, अंग्रेजी हाईस्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सबिहा कापड़ी, हिन्दी हाईस्कूल के प्राचार्य देवीशरण सिंह , लोकमान्य हिंदी प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक कैलाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित किया।
दूसरे दिन लोकमान्य अंग्रेजी हाईस्कूल व लोकमान्य हिंदी प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में मुंबई हाईकोर्ट के अधिवक्ता अड. अनिल पांडेय, संतोष सिंह ( संस्थापक व प्राचार्य - विद्यावारिधी जूनियर कालेज) , अशोक सिंह ( संचालक - राणा प्रताप हाईस्कूल, l राजेश राय (संस्थापक व संचालक अथर्व अकेडमी - दिपार्थ हिंदी हाईस्कूल व जूनियर कालेज) अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों की तथा जीवन के विभिन्न रंगों में वर्षा की फुहार दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। शैक्षणिक- सांस्कृतिक व क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल - शील्ड -ट्रॉफी व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल मनोरंजन पूर्ण सूत्रसंचालन शिक्षिका श्रीमती सुनीता तुस्कानो, आंशी द्विवेदी,वेनिटा लोपिस , विद्यार्थी सरगम सोनी, शिवम् उपाध्याय ने किया।
0 Comments