लगातार कोशिश ही सफलता का मंत्र – डॉ मंजू लोढ़ा

मुंबई। इतिहास गवाह है कि लगातार कोशिश करने वालों को ही सफलता प्राप्त हुई है। इसलिए सफलता प्राप्त करनी है तो हमें लगातार कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने अपने परिवार का हवाला देते हुए कहा कि आज लोढ़ा परिवार जिस मुकाम पर है, उसका सारा श्रेय कोशिश से ही जुड़ा हुआ है। रोटरी क्लब आफ बॉम्बे मिड टाउन द्वारा ताजमहल पैलेस एंड टॉवर्स में, कोशिश से कामयाबी तक विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए देश की वरिष्ठ साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि कोशिश करते समय हमें पराजय का डर नहीं होना चाहिए। लगातार कोशिश ही सफलता का मंत्र है। इस अवसर पर माधवी वोरा, क्लब प्रेसिडेंट अश्विन अंखड़, गीता पारेख समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments