राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम द्वारा जरूरतमंद परिवारों को सहायता

 

मुंबई। राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम द्वारा संचालित संस्थाओं द्वारा कमजोर वर्ग, दिव्यांगों , नेत्र बाधित एवं जरुरतमंद परिवारों को मासिक "अन्नक्षेत्र सहायता" वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस माह 240 परिवारों को ( प्रत्येक को 9 किलो) खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस माह की सहायता सेवा स्वर्गीय मीना देवी मुरारका की पावन स्मृति में "चिरंजीलाल बदामी देवी मुरारका चेरिटेबल ट्रस्ट " एवं समर्पण के ट्रस्टी काशीप्रसाद मुरारका , डॉ.अनील काशी मुरारका , मनीष मुरारका , सिद्धांत मुरारका एवं परिवार द्वारा की गई। डाॅ.अनील काशीप्रसाद मुरारका ने अपने हाथों से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया तथा लाभार्थियों से बात की तथा सभी ने व्यवस्था एवं क्वालिटी एवं व्यवस्था की प्रशंसा की। संस्था के संस्थापक एवं मानद सचिव राजेन्द्र तुलस्यान ने बताया कि यह सेवा विगत 11 वर्षो से अनवरत रूप से जारी है। सभी दानदाताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए , आभार व्यक्त किया। स्वर्गीय मीना देवी मुरारका की पावन स्मृति में चिरंजीलाल बदामी देवी मुरारका चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समर्पण के ट्रस्टी काशीप्रसाद मुरारका , डॉ अनील काशी मुरारका, मनीष मुरारका, सिद्धांत मुरारका एवं परिवार द्वारा की गई। डाॅ अनील काशीप्रसाद मुरारका ने अपने हाथो से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया तथा लाभार्थियों से बात की तथा सभी ने व्यवस्था एवं क्वालिटी एवं व्यवस्था की प्रशंसा की। संस्था के संस्थापक एवं मानद सचिव राजेन्द्र तुलस्यान ने बताया कि यह सेवा विगत 11 वर्षो से अनवरत रूप से जारी है। सभी दानदाताओं और सहयोगीयों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments