मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित वाकोला हिंदी शाला क्रमांक 01के प्रशिक्षित शिक्षक अरविंद कुमार शीतला प्रसाद खरवार का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समारोह की अध्यक्षता इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर के प्रतिष्थापक कैप्टन सी.एल.दुबे ने किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी अशफाक , शिक्षा निरीक्षक अशोक जैसवार, मूर्धन्य विद्वान व पूर्व शिक्षा निरीक्षक डॉ शिवधनी पांडेय, समाज सेवी श्री ओमकार शुक्ल, पूर्व मुख्याध्यापक विनोद कुमार शुक्ल, शाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती स्नेहलता लाघवे, कमलेश दुबे जिला जज,बांदा डॉ नागेश पांडेय मुख्याध्यापक सांताक्रुज पूर्व हिंदी शाला इत्यादि ने अपने सारगर्भित भाषण से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।शाला के शिक्षक -शिक्षिकाओं विनोद सिंह, जयकुमार सकट, नेहा पहिरे,वनिता कांबले, रश्मि बोर्हाडे, महापौर पुरस्कृत श्रीमती आशा जसवाल,संजय लांजेवार, मनोहर राठौड़, मुख्याध्यापक गोरखनाथ शर्मा आदि ने अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया।शिक्षक नेता जयप्रकाश शुक्ल ने गौरव मूर्ति के बारे में प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शिक्षक व कवि अच्छे लाल पाठक ने आभार प्रदर्शन किया।
0 Comments