माटुंगा में लोढ़ा परिवार ने रखी दादा शांतिनाथ के नए मंदिर की आधारशिला

मुंबई । देश के प्रख्यात भवन निर्माता एवं सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी लोढ़ा परिवार द्वारा मुंबई के माटुंगा में शांतिनाथ दादा के नये एवं 16 वें मंदिर का शिलान्यास प्रशांतमूर्ति सुविशाल गच्छाधीपति पू. आचार्य भगवंत राजेंद्र सुरिश्वर जी महाराज के शुभाशीष एवं सूरी मंत्र आराधक पू. आचार्य श्री नयशेखर सुरिश्वर जी महाराज के शिष्यरत्न पू. आचार्य भगवंत श्री अरिजित शेखर सुरिश्वर जी महाराज आदि की पावन उपस्थिति में शुक्रवार को भाऊदाजी रोड, माटूंगा स्थित लोढ़ा वेशे के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम की आयोजक साहित्यरत्न श्रीमती मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि शुक्रवार , 15 दिसंबर को प्रातः 10.15 बजे पूजा तथा 11 बजे शिला स्थापना किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा सहित अनेक प्रतिष्ठित और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments